बाजार में आलू 40 रुपए किलो हुआ, जबकि घर बैठे 20 में मिल रहा है
लॉकडाउन / बाजार में आलू 40 रुपए किलो हुआ, जबकि घर बैठे 20 में मिल रहा है

April 2, 2020 • shyamveer sharma


" alt="" aria-hidden="true" />भोपाल. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने होम डिलेवरी और ‘आपकी सब्जी- आपके द्वार योजना शुरू की है। पिछले चार दिन के भीतर कई  लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से घरों पर सब्जी और किराना पहुंचाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत ओपन मार्केट से सब्जी कम कीमत पर लोगों को मिल रही है। इसके चलते आपको घर से निकलने की जरूरत नहीं है। यह सब्जियां निगम द्वारा ऑटो से कॉलोनियों में पहुंचाई जा रही हैं। 


ओपन मार्केट और निगम के रेट में यह अंतर
    ओपन     निगम
आलू    35-40      20 
प्याज    30     25
लौकी    25-30      20
कद्दू    30-40    20
गिलकी    30-40