भोपाल-शहर का आम नागरिक अब देनंदिनी वस्तुओं का मोहताज नही  
 


भोपाल। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की बढ़ती मुश्किलों के बीच आम नागरिक देननंदिनी वस्तुओं का मोहताज हो गया है। इस भारी संकट से जहॉ दिन प्रतिदिन की रोजमर्रा की जरूरतों की चीज़ों जैसे राशन एवं सब्जी का जहॉ आम नागरिक तक पहुंच पाना संभव नहीं था। इसे शासन प्रशासन की अभिनव पहल से आमजनों तक पहुंचाना इस वैश्विक संकट में भी साकार रूप ले रहा है।
    जहॉं प्रत्येक दिन आम नागरिक अब ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से दैनिक जीवन उपयोगी संसाधन मोबाईल के माध्यम से मंगवा रहे हैं इससे जहॉ लॉक डाउन जैसी निर्मित स्थिति से निपटने में मदद मिल रही है, वहीं इस आनलाईन सुविधा से भी आम जनता अब अपने आप को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और भीड़ भाड़ क्षेत्र में जाने से बच रही है, इससे उन्हें सुकून और राहत भी महसूस हो रही है।